भारतसियासत

हिन्दुत्व के नाम पर उद्धव से बगावत करने वालों में एक मुस्लिम विधायक भी है शामिल…जानें कौन है यह

महाराष्ट्र। देश में इन दिनों महाराष्ट्र सरकार में बगावत सबसे ज्यादा चर्चा में है। महराष्ट्र की सत्ता में बैठी महा विकास अघाड़ी की सरकार में शामिल शिवसेना में हिन्दुत्व की विचारधारा को लेकर एकनाथ शिंदे के साथ कई विधायकों ने बगावत कर दी। हिन्दुत्व के नाम पर बगावत करने वालें शिवसेना के विधायकों में एक मुस्लिम विधायक भी शामिल है जिसकी सदस्यता रद्द करने सीएम उद्धव ने विधानसभा उपाध्यक्ष को पत्र सौंपा है।
पहले तो यह जान लें कि सीएम उद्धव ठाकरे ने किन विधायक व मंत्रियों को अयाग्य ठहराने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष को पत्र सौंपा है। इनमें शिवसेना बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे, प्रकाश सुर्वे, तानाजी सावंतो, महेश शिंदे, अब्दुल सत्तारी, संदीप भुमरे, भरत गोगावाले, संजय शिरसातो, यामिनी यादव, अनिल बाबरी, बालाजी देवदास व लता चौधरी शामिल हैं। इनमें एक नाम अब्दुल सत्तारी का भी है।
READ MORE: देश के लिए पदक जीतकर लौटी छत्तीसगढ़ की बेटियों का हुआ भव्य स्वागत, पॉवर लिफ्टिंग में दिखाया पॉवर…
अब्दुल सत्तारी महाराष्ट्र के सिल्लोड से विधायक हैं और महा विकास आघाड़ी सरकार में राज्य मंत्री हैं। हिन्दुत्व के मुद्दे पर अब्दुल सत्तारी एकनाथ शिंदे के साथ हैं। दरअसल अब्दुल सत्तारी का हिन्दुत्व से प्रेम नया नहीं है। इससे पहले भी कई मौके पर अब्दुल सत्तारी अपना हिन्दुत्व प्रेम दिखा चुके हैं। अब्दुल सत्तारी का विधानसभा क्षेत्र औरंगाबाद जिले से आता है।
बता दें अब्दुल सत्तारी ने जब शिवसेना ज्वाइन की उस समय शिवसेना औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर किए जाने के लिए उग्र आंदोलन कर रही थी। अब्दुल सत्तारी भी औरंगाबाद का नाम सांभाजी नगर करने के पक्ष में हैं। शिवसेना को आंदोलन महा विकास आघाड़ी में जाने के बाद खत्म हो गया। यहां पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपनी सीएम की कुर्सी व कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन प्यारा लगने लगा। इसके कारण हिन्दुत्व से ठाकरे का नाता टूटने लगा। अब्दुल सत्तारी भी इसी वजह से एकनाथ शिंदे गुट के साथ हैं।

Related Articles

Back to top button