भारत
अदार पूनावाला ने 118 करोड़ में बेची हिस्सेदारी, पैनेसिया बायोटेक से हुए बाहर
नई दिल्ली| सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने पैनेसिया बायोटेक में अपनी पूरी 5.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में किए गए सौदे के तहत 118 करोड़ रुपये में बेच दी। इन शेयरों को उन्हीं की कंपनी एसआईआई ने खरीदा है।
बंबई शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक पूनावाला ने पैनेसिया के 31,57,034 शेयरों को 373.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा। इससे उन्हें 118.02 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।इन शेयरों को इसी भाव पर एक अलग सौदे में एसआईआई ने खरीद लिया।
Read More: भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन जिसका नहीं है कोई नाम, वजह जान दंग रह जाएंगे आप
पैनेसिया के मार्च 2021 के शेयर होल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला और एसआईआई पैनेसिया में क्रमश: 5.15 प्रतिशत और 4.98 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सार्वजनिक शेयरधारक थे। इस सौदे के बाद एसआईआई की पैनेसिया में हिस्सेदारी बढ़ जाएगी।
Read More: बड़ी खबर: मुंबई से 175 किमी दूर डूबा भारतीय जहाज, नौसेना ने 146 लोगो की बचाई जान… 130 अब भी लापता