धरमपुरा वीआईपी रोड पर हुए लूट -पाट के बदमाशों को 12 दिन बाद पुलिस ने पकड़ा
रायपुर। राजधानी के वी॰आई॰पी॰ रोड स्थित धरमपुरा मार्ग पर एक रेस्टोरेंट के पास 12 दिन पहले चाकु की नोक पर कुछ अज्ञात लोगों में लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसे आज माना पुलिस थाना प्रभारी ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया है।
ये लोग इलाक़े में सुनसान और अंधेरे का फ़ायदा उठाकर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिए थे।और लगभग 12 दिनो से ग़ायब थे,आज सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस गिरोह में 7 सदस्य है, जिन्हें लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
थाना प्रभारी माना पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तरूण सोनकुसरे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अक्टूबर को काम करने के बाद रात करीब 8.30 बजे व्हीआईपी रोड से घर जा रहा था। उसी समय 6-7 लड़के आएं और उसे पकड़ कर बोले अपने पास जो भी रखें हो सब निकालो । आरोपियों ने चाकू दिखाकर मोबाईल तथा 3000 रुपए लूटकर ले गए। घटना के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ माना कैम्प थाना में अपराध दर्ज किया गया।
अपराध दर्ज होने के बाद थाना माना कैम्प एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू किया। इसी दौरान पुलिस को छेरीखेड़ी स्थित उडीयापारा निवासी राहुल विश्वकर्मा के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना मिली। पुलिस ने राहुल विश्वकर्मा को पकड़कर लूट के संबंध में पूछताछ किया। पूछताछ में बताया कि वह अपने 6 साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के सामान व चाकू बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों में राहुल विश्वकर्मा, पंकज चैहान, अभिषेक सेन, विकास विंद, प्रकाश खत्री, मनी लाल और एक अन्य अपचारी बालक शामिल है।