नक्सली संगठन सीपीआई(माओवादी) का शहीद दिवस सप्ताह आज से शुरू हो गया है। नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद दिवस सप्ताह मनाने का एलान किया है। इस दौरान नक्सली कोई बड़ा हमला ना करें इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी थाना को अलर्ट कर दिया गया है।
धमतरी बोराई थाना क्षेत्र के कारीपानी में नक्सलियों ने बैनर लगाया है। नक्सलियों की सीतानदी एरिया कमेटी ने बैनर लगाया है जिसमें सुरक्षाबलों का विरोध करने की बात लिखी हुई है। नक्सलियों शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली किसी भी तरह की हिसंक वारदातों को अंजाम न दे पाए, इसके लिए जवानों द्वारा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान तीव्र किया गया है।
बता दें नक्सलियों द्वारा प्रति वर्ष 28 से 3 अगस्त की कालावधि में शहीद सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान नक्सली ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में हिंसक वारदातों को अंजाम देने का प्रयास करते है। साथी ही बैनर और पोस्टर बाजी कर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं।
नक्सली क्यों मनाते हैं शहीद सप्ताह?
नक्सली संगठनों द्वारा विभिन्न मुठभेड़, हमले या अन्य कारणों से मारे गए अपने नक्सली साथियों की याद में हर साल शहीद सप्ताह का आयोजन 28 जुलाई से 3 अगस्त तक किया जाता है। इस दौरान संगठन की कोशिश रहती है कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपनी धमक को दिखाएं।
शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली संगठन अपने मारे गए साथियों को श्रद्धांजलि देकर उनकी याद में जगह-जगह पर स्मारक का निर्माण भी करते हैं। इस दौरान नक्सली बैठके एवं सभाएं आयोजित करने के साथ अपनी संगठन के विचारों का प्रचार -प्रसार करते हैं। साथ ही सड़कें, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सुरक्षाबलों पर हमले के अलावा नए सदस्यों की संगठन में भर्ती भी की जाती है।
Back to top button