राजस्थान और पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी हाईकमान जल्द ही छत्तीसगढ़ के विवाद को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है। इसी बीच ख़बर है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिर से दिल्ली जानें वाले हैं। अक्टूबर के पहले हफ्ते में सीएम बघेल दिल्ली जा सकते हैं। इस दौरान उनकी राहुल गांधी से मुलाकात होगी। मुलाकात में राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर चर्चा हो सकती है। इस बात की जानकारी सीनियर मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने बुधवार को दी।
राहुल गांधी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे
रविंद्र चौबे ने कहा, ‘पिछली बार जब मुख्यमंत्री ने दिल्ली का दौरा किया था तो उन्होंने राहुल गांधी को राज्य में आमंत्रित किया था। राहुल ने यात्रा के लिए अपनी स्वीकृति दे दी.. हम सभी तैयार हैं और अब मुख्यमंत्री के अक्टूबर के पहले सप्ताह में दिल्ली जाने की संभावना है और फिर वह डेट फाइनल करने को लेकर राहुल जी के साथ चर्चा करेंगे। राहुल गांधी राज्य के सरगुजा संभाग और छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में यात्रा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सीएम के तौर पर भूपेश बघेल की सरकार को जून में ढाई साल हो गए है। इसलिए सिंहदेव और उनके समर्थक पार्टी पर मुख्यमंत्री बदलने का दबाव बना रहे हैं। सिंहदेव के समर्थकों का कहना है कि ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री को लेकर सहमति बनी थी और ऐसे में अब सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। सिंहदेव का दावा है कि उनसे वादा किया गया था कि बघेल के आधे कार्यकाल के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। वहीं, सीएम बघेल के करीबी सूत्रों का कहना है कि ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री बनाने जैसा कोई फॉर्मूला नहीं है।
Back to top button