Agnipath scam: अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा केंद्र का फैसला खतरनाक
Agnipath scam : केन्द्र सरकार (centrel Government)की अग्निपथ योजना (Agnipath) के खिलाफ सोमवार को प्रदेश भर में कांग्रेस (Congress) का सत्याग्रह हुआ। प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इसी कड़ी में भिलाई (Bhilai)में भी अलग अलग स्थलों पर सत्याग्रह किया गया। इस दौरान सेक्टर-1 मुर्गा चौक, पर भिलाई नगर विधायक ने सत्याग्रह किया। वहीं घड़ी चौक सुपेला, वैशाली नगर व रिसाली में भी प्रदर्शन हुए।
इधर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिसाली में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू(Tamradhwaj Sahu) के नेतृत्व सत्याग्रह किया गया। इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अग्निपथ (Agnipath)योजना केन्द्र सरकार का खतरनाक फैसला है। यह एक ऐसा फैसला है जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।चार साल की सेवा के बाद इन युवाओं का क्या होगा। कांग्रेस सरकार देश के सभी युवाओं के साथ है।
घड़ी चौक सुपेला में जुटे भिलाई शहर जिला के कांग्रेसी
अग्निवीर योजना के खिलाफ सुपेला घड़ी चौक पर भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप चौबे ने कहा कि जब अग्निवीर 4 वर्ष के बाद रिटायर हो जायेंगे तो उन्हें भूतपूर्व सैनिक कहकर क्यों नहीं पेंशन दिया जा रहा है। ये अग्निवीर अदानी, अम्बानी, टाटा, बिड़ला के कारखानों की रक्षा के लिए तैयार किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- CG Job alert : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में इतने पदों पर होगी भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी