छत्तीसगढ़

तीनों सेना प्रमुख ने अग्निपथ स्कीम को लेकर PM मोदी से की मुलाकात…

अग्निपथ को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अब तीनों सेना प्रमुखों ने पीएम मोदी से  मुलाकात कर अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर ब्रीफ़ की। इसके अलावा उन्होंने इस योजना को लेकर चर्चा भी की। 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से इसकी आलोचना देशभर में हो रही है। सोमवार को इसी के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया था। इस कारण कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन और ट्रैफिक जाम देखने को मिला। अब पीएम मोदी से सेना प्रमुखों की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। माना ज रहा है कि इस मुलाकात के बाद सरकार की तरफ से कोई बड़ी घोषणा भी की जा सकती है ।
एक न्यूज एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, तीनों सेना प्रमुखों के प्रधानमंत्री को अग्निपथ भर्ती योजना के बारे में जानकारी दे सकते हैं। इसके साथ ही इस योजना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। बता दें कि सोमवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष तौर पर अग्निपथ योजना का उल्लेख करते हुए कहा था कि ये हमारे देश का दुर्भाग्य है कि अच्छे इरादों से लाई गई योजना को राजनीतिक रंगों में फँसकर रह गई है। केवल TRP के लिए ऐसे मुद्दों को मीडिया तक में घसीटा जा रहा है।
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के विरोध में कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था और इसका विपक्ष ने भी समर्थन किया था। विरोध के चलते आज 500 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और राजधानी समेत कई शहरों में जाम के कारण लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
हालांकि, सरकार और सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा। सरकार ने इस योजना में कई अन्य संशोधन किएए और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में भी 10% नौकरी में आरक्षण देने का ऐलान किया है। इसके अलावा भारतीय नौसेना के अग्निवीरों के लिए मर्चेंट नेवी में भी नौकरी के अवसर देने की घोषणा की है। कई घोषणाओं और बदलावों के बावजूद विरोध प्रदर्शन में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है।

Related Articles

Back to top button