भारतमनोरंजनमेडिकलहेल्थ

कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए अजय देवगन, जल्द तैयार करेंगे इमरजेंसी अस्पताल, दान में दिए इतने रुपये

नई दिल्ली| देश में कोरोना का कहर जारी हैं| ऐसे में बिगड़ती स्थिति को देखकर एक के बाद एक सेलेब्रिटी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने कोरोना संक्रमितों के मदद की है।
अजय देवगन ने मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी ओर से 20 बेड के आईसीयू की व्यवस्था की है जिससे कोरोना मरीजों का इलाज हो जाए। मिली जानकारी के मुताबिक अजय देवगन ने बीएमसी को करीब 1 करोड़ रुपये की राशि दी है जिससे 20 बेड का इमरजेंसी अस्पताल तैयार हो सके। उनके इस नेक कदम की तारीफ हो रही है।
बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने भी 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मंगवाए हैं। इससे बहुत से लोगों को मदद मिलेगी।वहीं सलमान खान ने भी भाईजान्स किचन से खाना बनवाकर फ्रंटलाइन वर्कर्स में बंटवाए थे। उन्होंने खुद खाना खाकर इसकी क्वालिटी चेक की थी।
सलमान खान के अलावा आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी मदद सीएम राहतकोष में योगदान दिया। शिल्पा शेट्टी, भूमि पेडनेकर, सुष्मिता सेन, कटरीना कैफ विक्की कौशल जैसे सितारे भी कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button