गुप्तचर विशेषलाइफस्टाइल

अजब गजब: अपनी ही संतान से शादी करने के लिए अदालत से मांगी इजाज़त, मामला जान किसी ने दी दाद… तो किसी ने ली चुटकी

न्यूयॉर्क। कहते हैं इश्क़ और जंग में सब जायज हैं… इसी से मिलता-जुलता एक मामला सामने आया हैं जिसे जान लोग हैरान-परेशान हो रहें हैं।

दरअसल, मामला अमेरिकी प्रांत के न्यूयॉर्क का हैं। न्यूयॉर्क के एक शख्स ने अपनी ही संतान से शादी करने के लिए अदालत से इजाजत मांगी है। अदालत में दायर याचिका में शख्स ने कहा है कि वह अपनी ही संतान से शादी करना चाहता है।

साथ ही कहा कि वो पारिवारिक अनाचार को लेकर बने कानूनों को खत्म होते हुए देखना चाहता है क्योंकि शादी का फैसला किसी भी इंसान का बेहद निजी मामला होता है।

आपको बता दें, यह मामला सामने आने के बाद से दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। शख्य ने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में याचिका दायर की है। अपनी अर्जी में शख्स ने कहा कि उसे उसकी ही संतान से ही प्यार हो गया है।

वो अपनी संतान को प्रपोज करना चाहता है, लेकिन उसे डर है कि समाज उसका विरोध करेगा। इसलिए वो चाहता है कि उसे अदालत से अपनी ही औलाद से शादी करने की अनुमति मिले ताकि भविष्य में उसे किसी तरह की कोई समस्या ना हो।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत में अपनी ही संतान से शादी करने की इजाजत मांगने वाले शख्स ने अपनी पहचान का खुलासा नहीं किया है क्योंकि कोर्ट में उसकी अपील को नैतिक और सामाजिक तौर पर घृणास्पद समझा जा सकता है।

हालांकि, उसने ये साफ किया कि उसकी संतान बालिग है औ वे उसके  असली और बायोलॉजिकल माता-पिता हैं। अदालत में जमा किए गए कागजात में शख्स ने ना तो अपना नाम लिखा है, न ही बच्चे का।

साथ ही इसमें जेंडर का भी खुलासा नहीं किया गया। पहचान छिपाने का सबसे बड़ा कारण ये है कि समाज में इस तरह के मामले पहले नहीं आए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button