छत्तीसगढ़

कोरोना के नाम पर इंडोर स्टेडियम में घोटाला, पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से की शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में कोरोना महामारी से निपटने के लिए अस्थाई कोविड सेंटर बनाए गए थे। इन अस्थाई कोविड सेंटर को लेकर प्रदेश सरकार ने वाहवाही तो लूटी थी, लेकिन यहां व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं था।
भाजपा आरटीआई सेल ने घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है।
भाजपा आरटीआई सेल के सह मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा ने बताया कि नगर निगम रायपुर द्वारा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से 79,90,162 रुपए केवल मात्र किराए के सामान पर ही खर्च कर दिया। यदि इतने रुपए के सामान खरीदे जाते तो उसका खरीदी का दर किराए से भी कम आता।
READ MORE: कोरोना के बीच आई नई आफत! ‘लासा फीवर’ के कारण हो रही लोगों की मौतें, जानिए क्या हैं इसके लक्षण?
इस दौरान सीसीटीवी व साउंड सिस्टम पर ही 59,37,662 रुपए किराए पर खर्च किया गया है। वहीं 25 इंटरकॉम के लिए 11,25,000 रुपए, किराए का वायर 750 मीटर का किराया 2,96,000 रुपए दिया गया है। इतने दर पर तो इससे अधिक वायर की खरीदी की जा सकती थी।

Related Articles

Back to top button