छत्तीसगढ़

विधानसभा चुनाव से पहले बलौदाबाजार विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा

MLA Pramod Sharma: विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए है। इस बीच छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (JCCJ) को बड़ा झटका लगा है। बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने जनता कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। विधायक प्रमोद शर्मा ने रेणु जोगी को अपना त्याग पत्र भेजा है। बता दें कि कुछ महीने से खबरे आ रही थी की पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी और प्रमोद शर्मा के बिच लड़ाई चल रही है। वहीं आज प्रमोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दें दिया है।

विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि अमित जोगी से उनकी नहीं जम रही थी। वो अपना व्यवहार सुधारें। कहा मेरे लिए सभी दल के दरवाजे खुले हैं। कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है। बता दें कि कयास लगाए जा रहे थे कि, बलौदाबाजार से जोगी कांग्रेस विधायक प्रमोद शर्मा पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं और वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि प्रमोद शर्मा पार्टी से पहले ही निलंबित चल रहे है। वे पूर्व में बाहर किये गये जेसीसी नेता धर्मजीत सिंह के बड़े समर्थक माने जाते है। इसी समर्थन के चलते उन्हें भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

 

कौन हैं प्रमोद शर्मा?

बता दें कि प्रमोद शर्मा छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जोगी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़ा और विजयी हुए थे। प्रमोद शर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ अच्छे संबंध थे और वह पार्टी की स्थापना के समय से ही जोगी कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे।

Related Articles

Back to top button