छत्तीसगढ़

बस्तर को मिला ‘द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन’ का अवार्ड, पर्यटन स्थल बने आकर्षण का केन्द्र, CM भूपेश बघेल ने दी बधाई

बस्तर के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है। कोलकाता में आयोजित किए गए देश के सबसे बड़े टूरिज्म फेयर में बस्तर को ‘द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन’ अवॉर्ड ( Most Promising New Destination award) देकर सम्मानित किया गया। कोलकाता में आयोजित इस टूरिज्म फेयर (Tourism Fair in Kolkata ) में बस्तर की सहायक कलेक्टर सुरूचि सिंह के नेतृत्व में पर्यटन प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पर्यटन विभाग के समस्त अधिकारियों और बस्तर जिला प्रशासन को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
READ MORE: जुड़वा होने का फायदा उठाकर फरार हुए ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई बार दे चुका है चकमा…

जानकारी के मुताबिक, यह आयोजन 10 से 13 सितंबर तक कोलकाता के नेताजी स्टेडियम में आयोजित किया गया था जिसका नाम टूरिज्म ट्रेड फेयर है। इसमें विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो रहा बस्तर विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। वहीं, इस मेले में लगाए गए स्टॉल में बस्तर के पर्यटन, संस्कृति एवं कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। ट्रेवल प्लानरों और एजेंटों को बस्तर आने का भी न्यौता भी दिया गया। इस मेले में ‘आमचो बस्तर पर्यटन’ व स्थानीय कला संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए बस्तर जिला प्रशासन से ‘आमचो बस्तर पर्यटन’ समिति से चौदह सदस्यीय टीम शामिल हुए। इन सदस्यों को प्रमुख पर्यटन स्थलों चित्रकोट, तीर्था, बीजाकासा, कोसरटेड़ा, मादरकोंटा, महेन्द्रीघूमर, तामड़ाघूमर, मिचनार, तीरथगढ़, टोपर, माँझीपाल सहित अन्य पर्यटन स्थलों से चुना गया था।
READ MORE: ‘लोन वर्राटू अभियान’ का पुलिस को मिला फायदा, सालभर में 426 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 33 इनामी भी शामिल…
बता दें कि देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करने और बस्तर की कला संस्कृति को पर्यटन नक्शे पर पर उभारने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। वहीं, बस्तर अंचल के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों को योजना के अनुरूप सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है। बस्तर में पर्यटन रोजगार ट्रेनिंग, पर्यटक ट्रेकिंग, रैपलिंग, पैरामोटर, कैंपिंग, बस्तरिया व्यंजनों की उपलब्धता, टूरिस्ट गाइड सुविधा, STF कैम्प, कोसारटेंडा बांध, इको रिसोर्ट सहित कई पर्यटक स्थलों का बहुत अच्छे से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
READ MORE: किसान भाई ‘काले गेंहू’ से कर सकते हैं अच्छी कमाई, जानिए कैसे की जाती है इसकी खेती…

Related Articles

Back to top button