छत्तीसगढ़
बस्तर को मिला ‘द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन’ का अवार्ड, पर्यटन स्थल बने आकर्षण का केन्द्र, CM भूपेश बघेल ने दी बधाई
बस्तर के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है। कोलकाता में आयोजित किए गए देश के सबसे बड़े टूरिज्म फेयर में बस्तर को ‘द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन’ अवॉर्ड ( Most Promising New Destination award) देकर सम्मानित किया गया। कोलकाता में आयोजित इस टूरिज्म फेयर (Tourism Fair in Kolkata ) में बस्तर की सहायक कलेक्टर सुरूचि सिंह के नेतृत्व में पर्यटन प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पर्यटन विभाग के समस्त अधिकारियों और बस्तर जिला प्रशासन को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
READ MORE: जुड़वा होने का फायदा उठाकर फरार हुए ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई बार दे चुका है चकमा…
आप सबको बताते हुए गर्व हो रहा है कि देश के सबसे बड़े टूरिज्म ट्रेड फेयर में बस्तर को ‘द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
कोलकाता में आयोजित टूरिज्म फेयर में बस्तर के पर्यटन प्रतिनिधिमंडल ने यह अवार्ड प्राप्त किया है। pic.twitter.com/szxbEVqXIL
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 13, 2021