Uncategorizedबिग ब्रेकिंगभारत

Breaking News: ममता बनर्जी ने तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को शपथ दिलाई। लगातार तीसरी बार राज्य की कमान संभालने जा रहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: दर्दनाक: बेटी और पत्नी के सामने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, लेकिन पत्नी ने नहीं पिलाने दिया पानी

ममता का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के टाउन हॉल में हुआ। इसके बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय जाएंगी। बाकी विधायकों का शपथ ग्रहण गुरुवार और शुक्रवार को होगा। कोरोना संक्रमण के चलते शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादगी था।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार पर चलाया जाए अवमानना का मुकदमा, आखिर क्यों कोर्ट को ऐसा कहना पड़ा

इन लोगों को किया गया आमंत्रित

संक्रमण को देखते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम को छोटा रखा गया है। समारोह में प्रशांत किशोर समेत टीएमसी के बड़े नेता शामिल होंगे। उनके अलावा क्रिकेटर सौरव गांगुली, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, वाममोर्चा से विमान बोस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण के बाद ममता बनर्जी सीधा नबन्ना जाएंगी। नबन्ना में ममता बनर्जी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: रायपुर दुर्ग में कम हुए मामले तो इन जिलों में बने नए कोरोना हॉटस्पॉट, आंध्रप्रदेश स्ट्रेन का खतरा मंडराया

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button