रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज सीएम निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश में नई तबादला नीति को कैबिनेट से हरी झंडी मिल सकती है। इस कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र और कृषि कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक बजट और संसोधन विधेयकों के प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि इस बैठक में खेती—किसानी के सीजन में खाद बीज की उपलब्धता पर भी चर्चा होगी। राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के बराबर डीए देने पर फैसला हो सकता है। पेशा कानून को मंजूरी दी जा सकती है।