भारत

SBI ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से बदल गए ATM और चेकबुक से जुड़े ये नियम

नई दिल्ली| अगर आपका अकाउंट देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, एसबीआई आज से कुछ नियमों में बदलाव करने जा रहा है.

READ MORE: रेसिपी: सुबह की हेल्‍दी शुरूआत के लिए नास्ते में बनाए ‘ब्राउन ब्रेड सैंडविच’

नए नियम के तहत अब एसबीआई के ग्राहकों को ATM से पैसे निकालने और चेक के जरिए लेनदेन करने के लिए नए सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा. SBI का नया नियम बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट यानी BSBD अकाउंट होल्डर्स पर लागू होगा. बता दें कि एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट समाज के गरीब वर्गों के लिए है ताकि उन्हें बगैर किसी शुल्क के बचत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

READ MORE: National Doctor’s Day 2021: जानिए क्यों मनाया जाता है डॉक्टर्स डे, जानें इतिहास और महत्व, PM मोदी आज डॉक्टर्स को करेंगे संबोधित

ATM से ज्यादा कैश निकालने पर लगेगा चार्ज
BSBD अकाउंट को जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी कहा जाता है. इस अकाउंट में न्यूनतम या अधिकतम बैलेंस की जरूरत नहीं होती है. Basic Savings Bank Deposit (BSBD) अकाउंट होल्डर्स को एटीएम-कम-डेबिट कार्ड भी मिलता है. कोई भी व्यक्ति जिसके पास वैध KYC डॉक्यूमेंट है वह SBI में BSBD अकाउंट खोल सकता है.

READ MORE: किसान हो जाएँ सतर्क, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

आपको बता दें कि BSBD अकाउंट होल्डर्स के लिए ATM से कैश निकालने को लेकर बैंक ने नए नियम जारी कर दिए हैं इसके तहत अगर BSBD कस्टमर SBI ATM और दूसरे बैंक के ATM से तय किए गए 4 बार की लिमिट से ऊपर पैसा निकालता है तो उसे सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा. कस्टमर को तय लिमिट के ऊपर हर एक ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज के तौर पर बैंक को 15 रुपये और GST देना होगा.

READ MORE: पति बना हैवान: दोस्तों संग किया पत्नी का रेप, विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया मिर्च और झंडू बाम

नया चेक बुक चार्ज
SBI BSBD अकाउंट होल्डर्स को एक वित्त वर्ष में 10 पेज वाली चेकबुक मुफ्त मिलती है. हालांकि फ्री चेक बुक के बाद अब BSBD अकाउंट होल्डर्स को 10 पेज वाली चेकबुक के लिए 40 रुपये और GST का भुगतान करना होगा.

READ MORE: CG Breaking: छत्तीसगढ़ में 40 पुलिस अफसरों का हुआ तबादला, दुर्ग, बिलासपुर समेत कई जिलों के बदले SP, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

वहीं 25 पेज वाली चेकबुक के लिए 75 रुपये और GST देना होगा. इसके अलावा अगर कोई अकाउंट होल्डर इमरजेंसी में 10 पेज वाली चेक बुक मंगाता है तो उसे उसके लिए 50 रुपये और GST का भुगतान करना होगा. हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को इससे छूट दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button