भारत
SBI ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से बदल गए ATM और चेकबुक से जुड़े ये नियम
नई दिल्ली| अगर आपका अकाउंट देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, एसबीआई आज से कुछ नियमों में बदलाव करने जा रहा है.
READ MORE: रेसिपी: सुबह की हेल्दी शुरूआत के लिए नास्ते में बनाए ‘ब्राउन ब्रेड सैंडविच’
नए नियम के तहत अब एसबीआई के ग्राहकों को ATM से पैसे निकालने और चेक के जरिए लेनदेन करने के लिए नए सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा. SBI का नया नियम बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट यानी BSBD अकाउंट होल्डर्स पर लागू होगा. बता दें कि एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट समाज के गरीब वर्गों के लिए है ताकि उन्हें बगैर किसी शुल्क के बचत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
ATM से ज्यादा कैश निकालने पर लगेगा चार्ज
BSBD अकाउंट को जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी कहा जाता है. इस अकाउंट में न्यूनतम या अधिकतम बैलेंस की जरूरत नहीं होती है. Basic Savings Bank Deposit (BSBD) अकाउंट होल्डर्स को एटीएम-कम-डेबिट कार्ड भी मिलता है. कोई भी व्यक्ति जिसके पास वैध KYC डॉक्यूमेंट है वह SBI में BSBD अकाउंट खोल सकता है.
READ MORE: किसान हो जाएँ सतर्क, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका