भारत

किसान हो जाएँ सतर्क, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

नई दिल्ली| पूरे देश में मॉनसून लगातार कमजोर हो रहा है लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है| वहीं जिन इलाकों में अभी तक मॉनसून ने दस्तक नहीं दी है, उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा| भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मॉनसून की उत्तरी सीमा अभी भी बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से होकर गुजर रही है| 16 जून से इसमें कोई बदलाव नहीं आया है|

READ MORE: रेसिपी: सुबह की हेल्‍दी शुरूआत के लिए नास्ते में बनाए ‘ब्राउन ब्रेड सैंडविच’

वहीँ 8 जुलाई के आपसाप बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं के चलने की संभावना है| इसके बाद ही देश के बाकी हिस्सों में यानी जहां तक अभी मॉनसून ने दस्तक नहीं दी है, वहां बारिश की शुरुआत होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में बंगाल की खाड़ी से चलने वाली पूर्वी हवाएं मॉनसून लाती हैं लेकिन बंगाल की खाड़ी में वर्तमान में कोई सक्रिय प्रणाली नहीं है जो पूर्वी हवाओं को इस क्षेत्र में मॉनसून लाने में मदद कर सके|

READ MORE: National Doctor’s Day 2021: जानिए क्यों मनाया जाता है डॉक्टर्स डे, जानें इतिहास और महत्व, PM मोदी आज डॉक्टर्स को करेंगे संबोधित

स्काईमेट वेदर की एक अन्य रिपोर्ट में अगले 24 घंटे में किन-किन राज्यों में बारिश होगी, इसको लेकर जानकारी दी गई थी| रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है|

READ MORE: किसान हो जाएँ सतर्क, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

बता दें की पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है|

READ MORE: पति बना हैवान: दोस्तों संग किया पत्नी का रेप, विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया मिर्च और झंडू बाम

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button