प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे कैबिनेट का विस्तार करेंगे। माना जा रहा है कि बदलाव के बाद ये मोदी की सबसे युवा और टैलेंटेड टीम होगी। इनमें 24 नाम फाइनल हो चुके हैं। इसके साथ ही कुछ मौजूदा मंत्रियों को हटाया जाना तय हो गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खराब स्वास्थ्य को इस्तीफे की वजह बताया है।
उनके अलावा महिला बाल विकास मंत्री देबोश्री चौधरी, उर्वरक और रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा और श्रम राज्य मंत्री संतोष गंगवार से भी इस्तीफा ले लिया गया है। वहीं, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने मंगलवार को ही इस्तीफा दे दिया था।
वहीं मोदी मंत्रिमंडल में अनुराग ठाकुर का प्रमोशन किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए वह भी पीएम आवास पहुंच चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जो नए चेहरे पीएम आवास पहुंचे हैं उन्हें मंत्रीपद दिया जा सकता है।
Back to top button