Uncategorized

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में नर्सिंग की सभी परीक्षाएं स्थगित, अब काेरोना मरीजों के इलाज में लगेगी विद्यार्थियों की ड्यूटी… आदेश जारी

रायपुर| कोरोना के दुसरे लहर ने प्रदेश में कोहराम मचा दिया हैं| छत्तीसगढ़ मे अब तक एक दर्जन से अधिक जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चूका हैं वहीँ छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं पर भी लॉकडाउन जारी है। अब नर्सिंग पाठ्यक्रमों की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

बता दें, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने इसका आदेश जारी कर दिया। वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नर्सिंग के विद्यार्थियों की सेवाएं कोरोना के मरीजों के इलाज और प्रबंधन में लगाने का आदेश जारी किया है।

आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश हिशिकर ने 10 अप्रैल को जारी शासनादेश का चिकित्सा शिक्षा संचालक के पत्र का हवाला देते हुए विद्यार्थियों के लिये सूचना जारी की है। इसके मुताबिक एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती हैं। इन तीनों पाठ्यक्रमों के विभिन्न वर्षों की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 12 मई तक प्रस्तावित थीं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button