बड़ी खबर: नागौर में भीषण सड़क हादसा, जीप व ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की दर्दनाक मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
राजस्थान के नागौर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां भीषण सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हैं। इनमें 6 महिलाएं और 2 पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई है। सभी मृतक मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है।
Rajasthan | 11 people were killed after a cruiser collided with a truck in Nagaur today morning. 7 others were seriously injured and were shifted to a hospital in Nokha, Bikaner: SHO, Shri Balaji Police Station, Nagaur pic.twitter.com/7mXXMoUHyS
— ANI (@ANI) August 31, 2021
जानकारी के मुताबिक सभी राजस्थान के रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे। क्रूजर में 18 लोग सवार थे। दोनों वाहन बहुत तेज रफ्तार में थे और तूफान जीप में जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे। सभी रामदेवरा में दर्शन करने के देशनोक में करणी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनका वाहन ट्रेलर से टकरा गया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा बेहद दर्दनाक है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
PM Narendra Modi has approved an ex-gratia of Rs 2 lakhs each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives due to the accident at Nagaur, Rajasthan. The injured would be given Rs 50,000: PMO pic.twitter.com/pVUmDMyiox
— ANI (@ANI) August 31, 2021
हादसे के बाद प्रधानमंत्री ने पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही है।
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan announces ex-gratia assistance of Rs 2 lakhs each to kin of 11 persons from Ujjain who died in a road accident in Nagaur.
The state govt will bear the entire cost of treatment for the injured, he says
(File photo) pic.twitter.com/4ayIMyJnGd
— ANI (@ANI) August 31, 2021