बिलासपुर। चकरभाठा परसदा स्थित किराना दुकान व्यापारी की देर रात अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक की चीख न निकले इसके लिए हत्यारों ने मृतक के गले में शराब की बॉटल ठूंस दी थी। घटना की जानकारी लगते ही चकरभाठा पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार चकरभाठा परसदा निवासी भगतराम कौशिक पिता धुमकु राम (50) की घर से कुछ दूरी पर किराना दुकान है। रविवार रात व रोजाना की तरह खाना खाने के बाद दुकान में सोने के लिए कह कर निकले थे।
सुबह देर तक जब भगतराम घर नहीं पहुंचे तो मृतक का बेटा विकास कौशिक पिता को देखने के लिए पहुंचा तो पाया की दुकान का ताला तो खुला हुआ है लेकिन उनके पिता कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। विकास ने जब शटर उठाकर अंदर झांका तो देखा की भगतराम की खून से लथपथ लाथ जमीन पर पड़ी हुई है। बेटे ने घटना की जानकारी गांव के लोगो व चकरभाठा थाने को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले में अपराध दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है।
पहले पुलिस ने सोचा लूट का एंगल लेकिन गल्ले में मिले 1 लाख से अधिक
पुलिस के पहुंचते ही परिजनों ने लूट का आशंका जताई जब पुलिस ने दुकान का गल्ला खोल कर देखा तो गल्ले में 1 लाख रुपए नगद व चिल्हर रुपए मिले। इस आधार पर पुलिस इसे हत्या की नीयत से ही हमला करने का प्रकरण मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुरानी रंजिश हो सकती है हत्या की वजह
भगतराम की विकास किराना दुकान के पास 31 दिसम्बर की रात को दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान विकास व उसके पिता ने बीच बचाव करते हुए झगड़ा शांत कराया था। उस झगड़े के चलते कही हत्या की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया गया पुलिस इस पहलू पर भी मामले की जांच कर रही है।
साल भर पहले खेत भी बेचा था मृतक ने
चकरभाठा पुलिस को जांच के दौरान पता चला की मृतक भगत राम कौशिक ने साल भर पूर्व अपने खेत को बेच दिया था। इसके चलते उनके पास काफी रूपए थे। रुपए लेन देन को लेकर भी विवाद में हत्या की वजह हो सकती है पुलिस मामले में कई बिन्दुओं पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
किराना दुकान संचालक की रविवार रात को धरदार हथियार से गला रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या किन कारणों से की गई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।