रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी के छत्तीसगढ़ दौरे का आज तीसरा दिन है। बीजेपी प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी आज कांकेर जिला कार्यसमिति की बैठक लेंगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मिशन 2023 पर चर्चा होगी। बस्तर बीजेपी संगठन की इस बैठक में तमाम पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप –
बीजेपी प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कहा कि, “छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार तानाशाही बर्ताव करने पर उतर आई है, बीजेपी के नेताओं, पूर्व मंत्रियों और कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही है।”
इसके बाद आगे उन्होंने कहा कि, “प्रदेश सरकार उन्हें सत्ता के दम पर गिरफ्तार करवा रही है, पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है।
इन जिलों का दौरा करेंगी बीजेपी नेता डी. पुरंदेश्वरी
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ के तीन दिन के दौरे के दौरान, वह यहां के दंतेवाड़ा संभाग, कोंडागांव और कांकेर जिले में होने वाली जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगी।
बताया जा रहा है कि बस्तर बीजेपी संगठन की इस बैठक में तमाम पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। डी. पुरंदेश्वरी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कहा, “बीजेपी के लोगों पर जिस तरह से सत्ता पक्ष कार्रवाई कर रही है, इसके खिलाफ बीजेपी जिला कार्य समिति के बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी।”
कहा- जगदलपुर शहर में की जा रही कमीशन खोरी
बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कहा कि, “केंद्र सरकार की पीएम आवास जैसे महत्वकांक्षी योजना में जगदलपुर शहर में कमीशन खोरी की जा रही है। लोगों से घर दिलाने के नाम पर, 25 -25 हजार रुपये लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “सत्ता पक्ष के इस रवैये से साफ होता है कि, सत्ता पक्ष के लोग किस तरह से भ्रष्टाचार में डूब गए हैं।