भारत

बनकर तैयार है दुनिया की पहली ट्रांसफॉर्मर कार, देखते ही देखते BMW बन जाती है रोबोट

BMW Converted in to Transformer in Turkey: हर कोई तो नहीं, लेकिन ज्यादातर लोग ट्रांसफार्मर के बारे में जानते होंगे, जोकि एक्शन से भरपूर हॉलीवुड मूवी की एक सीरीज है। जिसमें ऑटोबोट्स हीरो का किरदार निभाते हुए, अलग-अलग तरह की गाड़ियों में खुद को बदल लेते हैं। ऐसा ही कुछ तुर्की की एक कंपनी लेट्रॉन्स ने इसे हकीकत में बदल दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बीएमडब्ल्यू कार को वास्तव में एक ट्रांसफार्मर में बदलते हुए देखा जा सकता है और खास बात ये है, कि इस कार को ड्राइव भी किया जा सकता है।

ये गाड़ियां रोबोट्स से रेगुलर कार में बदलने की क्षमता रखती हैं और दोनों ही रूप में इनका काम शानदार है।

इंजीनियर्स की एक टीम ने एंटीमोन नाम के इस 12 फ़ीट लंबे रोबोट को बना डाला। जोकि बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज की एक कार का ही एक रूप है । सोशल मीडिया पर मौजूद इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि, इस कर को चलाया भी जा सकता है और ये केवल शोपीस के लिए लिमिटेड मॉडल नहीं है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार के दरवाजे रोबोट के हाथ की जगह ले लेते हैं, जबकि इसके फुर्तीले पैरों को कार के पिछले हिस्से में सेट किया गया है। इसे पैरों और रियर व्हील पर खड़े होते हुए देखा जा सकता है । वहीं इसका सिर गाड़ी के बोनट से बाहर निकलकर आता है।

ये एक ग्राउंड ब्रैकिंग फ्यूज़न टेक्नोलॉजी और इंजेनुइटी है, जिसके जरिये इंजीनिरिंग के चमत्कारों और इससे होने वाले बदलावों को दिखाया गया है।

Related Articles

Back to top button