छत्तीसगढ़

BREAKING: आदिवासी नृत्य महोत्सव से पहले जिम्मेदारी को लेकर छिड़ा संग्राम, डिप्टी डायरेक्टर ने ड्यूटी करने से किया इनकार…जानिए क्यों?

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्य सरकार एक ओर जहां राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर आयोजन की जिम्मेदारी संभालने वाले विभाग में संघर्ष शुरू हो गया है।
 डिप्टी डायरेक्टर जेआर भगत ने पद की गरिमा के अनुसार, जिम्मेदारी नहीं मिलने से नाराज होकर आयोजन में ड्यूटी करने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने इस विषय में विभागीय सचिव अन्बंलगन पी को न सिर्फ पत्र लिखा है बल्कि उसे विभाग के वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट भी कर दिया है।
READ MORE: जल जीवन मिशन: 2023 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 39 लाख घरेलू कनेक्शन से पेयजल देने का लक्ष्य
जानकारी के मुताबिक, भगत ने विभागीय सचिव को लिखे पत्र में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में वरिष्ठता का ध्यान न रखते हुए कार्य आवंटन पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्‍होंने पत्र में लिखा कि राज्य बनने के बाद से लगातार मेरी ड्यूटी वरिष्ठता, योग्यता व कार्य क्षमता के आधार पर मुख्य मंच पर मंचीय व्यवस्था व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समन्वय राज्य अलंकरण समारोह के लिए लगाई जाती रही है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के इस जिले में पहुंचा हाथियों का दल, 10 घंटे में किया 40 किलोमीटर का सफर, वन विभाग की उड़ी नींद…
आगे उन्होंने 2019 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में दी गई जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक संपन्न् कराने का उल्लेख किया है। साथ ही साथ यह भी कहा है कि आयोजन में इस बार उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखे बिना कार्य आवंटित किया गया है, जिसके कारण वे अपमानित और असहज महसूस कर रहे हैं।
READ MORE: आरक्षक करता था पत्नी को प्रताड़ित, अधीक्षक ने किया लाइन अटैच
भगत ने कहा कि मुझसे जूनियर की मंचीय व्यवस्था में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, जब विभागीय सचिव अन्बंलगन से इस संबंध में सवाल पूछे गए तो उन्होंने ऐसे किसी पत्र की जानकारी से साफ इनकार किया है।

Related Articles

Back to top button