रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार एक ओर जहां राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर आयोजन की जिम्मेदारी संभालने वाले विभाग में संघर्ष शुरू हो गया है।
डिप्टी डायरेक्टर जेआर भगत ने पद की गरिमा के अनुसार, जिम्मेदारी नहीं मिलने से नाराज होकर आयोजन में ड्यूटी करने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने इस विषय में विभागीय सचिव अन्बंलगन पी को न सिर्फ पत्र लिखा है बल्कि उसे विभाग के वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट भी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, भगत ने विभागीय सचिव को लिखे पत्र में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में वरिष्ठता का ध्यान न रखते हुए कार्य आवंटन पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने पत्र में लिखा कि राज्य बनने के बाद से लगातार मेरी ड्यूटी वरिष्ठता, योग्यता व कार्य क्षमता के आधार पर मुख्य मंच पर मंचीय व्यवस्था व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समन्वय राज्य अलंकरण समारोह के लिए लगाई जाती रही है।
आगे उन्होंने 2019 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में दी गई जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक संपन्न् कराने का उल्लेख किया है। साथ ही साथ यह भी कहा है कि आयोजन में इस बार उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखे बिना कार्य आवंटित किया गया है, जिसके कारण वे अपमानित और असहज महसूस कर रहे हैं।
भगत ने कहा कि मुझसे जूनियर की मंचीय व्यवस्था में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, जब विभागीय सचिव अन्बंलगन से इस संबंध में सवाल पूछे गए तो उन्होंने ऐसे किसी पत्र की जानकारी से साफ इनकार किया है।
Back to top button