राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर आज बस और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर की वजह से टैंकर और बस में आग लग गई, जिससे 12 लोग जिंदा जल गए। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
बुधवार को बालोतरा से जोधपुर की तरफ जा रही बस और ट्रेलर की संस्कार स्कूल के पास भांडियावास गांव में आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे बस औ ट्रेलर में भीषण आग लग गई। बस में हादसे के समय करीब 25 लोग सवार थे।
बस में सवार यात्री ने बताया कि बस बालोतरा से करीब 10 बजे रवाना हुई थी। हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे टैँकर ने बस को टक्कर मार दी, इससे उसमें आग लग गई और पूरी बस खाक हो गई।
जानकारी अनुसार, 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी बस में और लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर पता लगाने में जुटी हुई है कि बस में अभी तक कितनी सवारियां फंसी हुई है। हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया वहीं लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
Back to top button