जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम मोहतरा तथा कोसमंदा के रामनवमी मेला के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए जा रहे पुलिस बल के बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में करीब 15 पुलिसकर्मियों को चोट आई है, इस बस में करीब 45 पुलिसकर्मी थे सवार थे।
हादसे के तुरंत बाद घायल सभी पुलिसकर्मियों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिर्रा भेजा गया। जिसके बाद सभी घायल पुलिसकर्मियों को शिवरीनारायण के अस्पताल में भेज दिया गया। ये घटना शिवरीनारायण थाना के कन्सदा गाँव की सिमा से लगे पुल पर हुई।