रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई, चरोदा, रिसाली, जामुल और बीरगांव समेत 15 नगरीय निकायों में चुनाव होने जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए पहले ही अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली है। दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दल भी चुनाव की तैयारी में जोरों शोरों से लग गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि जब 22 नवंबर को कैबिनेट बैठक होगी तो इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है।
दिसंबर के अंतिम या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में इन निकायों में चुनाव के लिए वोटिंग कराए जा सकते हैं ऐसी आशंका जताई जा रही है। इनमें से कई निकायों में आज सीएम की करोड़ के विकास कार्यों की शुरूआत करने जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लगातार इन निकाय वाले जिलों के निवार्चन अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर रहे हैं। अब 12 और 17 नवंबर को हुई बैठक के पश्चात बस्तर के पांच जिलों के कलेक्टरों के साथ निर्वाचन आयुक्त द्वारा 23 नवंबर को भी बैठक होने वाली है।
जिले में आगामी चार निकायों में चुनाव होने वाले हैं। अभी तो फिलहाल कांग्रेस-भाजपा में ही सीधा मुकाबला होता नजर आ रहा है। वहीं, कांग्रेस के लगातार टूटने के कारण जोगी कमजोर पड़ती जा रही है। पार्टी में अभी तक संगठन खड़ा नहीं हो पाया है। जब इन सभी राजनीतिक समीकरणों पर नजर डालेंगे तो लगेगा कि यदि चुनाव के समय राजनीतिक दलों के टिकट बटवारे में किसी नेता की उपेक्षा होती है तो उसका सीधा लाभ निर्दलीय उम्मीदवार को मिल सकता है।
बता दें कि प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने अपनी तैयारी बढ़ा दी है। उन्होंने अपने प्रकोष्ठों का विस्तार कर दिया है और पदाधिकारियों का भी ऐलान कर दिया गया है। इस वजह से इसे चुनावी तैयारियों का ही भाग माना जा रहा है। किंतु भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि हमारे संगठन में तो विस्तार होता रहता है। निकाय चुनाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी है। पार्टी के कार्यकर्ता संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम कर रहे है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की भी संगठन स्तर पर तैयारी पूरी है।
जिला निकायों के नाम – रायपुर नगर पालिका निगम बिरगांव, दुर्ग नगर पालिका निगम भिलाई, नगर पालिका निगम रिसाली, नगर पालिक निगम जामुल, नगर पालिक निगम चरोदा, राजनांदगांव नगर पालिका परिषद खैरागढ़, बीजापुर नगर पंचायत भैरमगढ़, नगर पंचायत भोपालपट्टनम, कांकेर नगर पंचायत नरहरपुर, बेमेतरा नगर पंचायत मारो, कोरिया नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, नगर पालिका परिषद् शिवपुर चरचा, सूरजपुर नगर पंचायत प्रेमनगर, सुकमा नगर पंचायत कोटा, रायगढ़ नगर पालिका सारंगढ़।