पटियाला। जेलों में सुरक्षा इतनी तगड़ी होती है कि वहां से फरार होना लगभग असंभव माना जाता है। लेकिन पंजाब में पटियाला की सेंट्रल जेल से तीन शातिर कैदियों के फरार हो जाने के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी थाना इंचार्जों को कैदियों के फोटो समेत सारी जरूरी जानकारी भेजकर अपील की गई है कि उनके बारे में कोई सूचना मिले, तो उसे तुरंत पटियाला पुलिस से साझा किया जाए।
इसे भी पढ़ें: 18+ vaccination: रायपुर के इन 13 केंद्रों पर आज 2 बजे से टीकाकरण, ये कार्ड लेकर जरूर जाए…
जेल से भागने निकाला यह तरीका
जेल से भागे तीनों कैदियों के बारे में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। ये तीनों कैदी अपने सेल के शौचालय(toilet) की दीवार में पानी की पाइप से दो फुट का छेदकर उसमें से बाहर निकले हैं। जेल के जिस क्वारंटीन वार्ड से कैदी फरार हुए हैं, उस वार्ड की 11 फुट की दीवार और जेल की मेन चारदीवारी के पास न कोई रस्सी मिली है और न ही उनके दीवारें फांदने का कोई निशान मिला है।
इसे भी पढ़ें: अचानक PM मोदी पहुंचे गुरुद्वारा शीश गंज साहिब, 400वें प्रकाश पर्व पर टेका माथा
लेकिन वे जेल से कैसे फरार हुए और कहां गए, इस बारे में फिलहाल जांच की जा रही है। सेंट्रल जेल में मौका-ए-वारदात का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं उस समय ड्यूटी पर तैनात रहे स्टाफ से भी पूछताछ की गई। माना जा रहा है कि जेल स्टाफ की मिलीभगत से ही कैदी फरार हुए हैं। मामले की जांच के लिए छह अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Breaking: कोरोना ने ली सिवान के डॉन बाहुबली शहाबुद्दीन की जान, लालू यादव का था करीबी RJD नेता