भारत

CBSE Board Exams 2021: सावधान! 10वीं और 12वीं का फर्जी ‘एग्जाम सर्कुलर’ तेजी से हो रहा वायरल, बोर्ड ने दी ये अहम जानकारी

नई दिल्ली/रायपुर| सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर एक फर्जी एग्जाम सर्कुलर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| बता दें, अब सीबीएसई बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस खबर को फर्जी करार दिया है और बताया सीबीएसई डेटशीट जारी होने के बाद, परीक्षा की अनुसूची के बारे में कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं|

बता दें, एक अप्रैल 2020 को जारी हुई सीबीएसई की अधिसूचना सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना के साथ सर्कुलेट हो रही थी, इसमें दावा किया गया कि आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के संचालन और कार्यक्रम के प्रारूप में बदलाव किया गया है| इस फर्जी पोस्ट को लेकर सीबीएसई ने कहा, कुछ लोग जानबूझकर इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के बारे में भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं|

सीबीएसई ने बताया, क्या हैं सच?

सीबीएसई ने कहा कि छात्रों को पिछले वर्ष के इस पुराने सर्कुलर को अनदेखा करना चाहिए और गुमराह नहीं होना चाहिए| बोर्ड ने ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की है| बता दें कि CBSE की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं चार मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएंगी इसकी पुष्टि बोर्ड कर चुका है.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button