CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई की दसवीं कक्षा के रिजल्ट 20 जुलाई तक आ सकते हैं। बता दें कि 10वीं एग्जाम को कोरोना संक्रमण के चलते रद्द कर दिया गया था। बोर्ड ने अब नतीजों से जुड़ी सारी तैयारियां कर ली है। इस बार कोरोना की वजह से रद्द हो चुकी 10वीं बोर्ड के नंबर इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के हिसाब से मिलेंगे।
कुछ दिनों पहले ही बोर्ड ने मूल्यांकन मानदंड जारी किया था। जिसके अनुसार इवेल्यूएशन क्राइटेरिया के हिसाब से 10वीं के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन 100 अंकों के आधार पर किया जाएगा। स्टूडेंट्स को इंटरनल एसेसमेंट के 20 अंक दिए जाएंगे। वर्तमान में स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स के इंटरनल एसेंसमेंट सीबीएसई बोर्ड द्वारा भेजे जा चुके हैं। बचे हुए अंक बच्चों को उनके शिक्षण सत्र में हुई, टेस्ट या परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे।
सीबीएसई के स्कूलों द्वारा 30 जून तक अंक जमा किया गया था । पहले यह काम 1 जून तक हो जाना था किंतु अंक जमा करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई थी और इस वजह से अब रिजल्ट बनने की स्थिति बनी है। सभी उम्मीदवार सीबीएसई माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (कक्षा 10) 2021 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।
14 को आएगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र ने एमपी बोर्ड का रिजल्ट 14 जुलाई की शाम 4 बजे आने की घोषणा कर दी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 वीं के नतीजे 31 जुलाई के पहले घोषित करने के लिए कहा है।
Back to top button