मनोरंजन
माफ कीजिएगा… हम कटरीना-विक्की की शादी की फोटो नहीं छाप रहे, अखबार का यह कदम लोगों को आया पसंद…
‘माफ कीजिएगा…हम कटरीना की शादी का फोटो नहीं छाप रहे. क्योंकि, आज उस ग्लैमर से ज्यादा जरूरी है यह पवित्र स्मरण…’ दरअसल, यह लाइन मध्य प्रदेश के इंदौर से प्रकाशित एक अखबार में लिखी गई है। आप जो कटिंग देख रहे हैं, वह उसी अखबार की कटिंग है। यह इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोगों ने अखबार के इस कदम को पसंद किया है और इसकी तारीफ कर रहे हैंl आप देख सकते हैं इस खबर की कटिंग में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की शादी की तस्वीर हैl
इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- ‘इसे दुर्योग ही कहेंगे कि जीवन पथ पर एक साथ चलने का उस समय का वादा हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में इस तरह के दुखांत रूप में सामने आयाl राष्ट्र के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले इस दंपति के इस पवित्र स्मरण की खातिर ग्लैमर को नजरअंदाज तो किया ही जा सकता है’
कैप्शन के साथ जनरल बिपिन रावत की वेडिंग मैगजीन है जो आप यहां देख सकते हैं। फिलहाल मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अखबार की कटिंग देशभर में वायरल हो रही है। लोगों ने इसे शेयर किया है ट्विटर समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे बेहतरीन बताया।

