रायपुर . भाजपा के प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ के लिए 10 नए मॉडल डिग्री कॉलेजों को मंजूरी दिए जाने पर केंद्र का आभार जताया है।
उन्होंने ने कहा कि केंद्र की यह पहल छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने में क्रांतिकारी सिद्ध होगी।
केंद्र द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) के तहत देश के शैक्षिक रूप से पिछड़े जिलों में 130 मॉडल डिग्री कॉलेज खोले जाने की मंजूरी दी गई है।
चौधरी ने कहा कि इस योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल करके यहां के युवाओं को कौशल उन्नयन के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी।