CG Job alert : छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh)सरकार (c.g government) की योजना के तहत नए इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूल खुलने को है इसके साथ ही शिक्षकों की भर्तियां भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में स्वामी आत्मानंद (Swami aatmanand school) उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत रायपुर में 12 नए इंग्लिश स्कूल शुरू होंगे। इन स्कूलों में व्याख्याता से लेकर सहायक शिक्षक (Teacher)की नियुक्ति होगी। सभी स्कूल में 18-18 पद रहेंगे। 12 स्कूलों के अनुसार कुल 216 पदों पर नियुक्ति होगी।
जानकारी के अनुसार पहले यहां प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। इसके बाद खाली पदों के लिए संविदा भर्ती होगी। इंग्लिश स्कूलों में प्रतिनियुक्ति पर आने वालों की संख्या कम होने का अनुमान है। इसलिए अधिकांश पदों पर संविदा भर्ती होगी। अफसरों का कहना है कि 12 नए सरकारी इंग्लिश स्कूलों में प्रवेश के लिए 1 जुलाई से आवेदन मंगाए जाएंगे। 15 दिनों के भीतर प्रवेश के लिए लिस्ट जारी कर दी जाएगी। जुलाई तक में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसी बीच शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी। ताकि कक्षाएं शुरुआत से ही सही तरीके से संचालित की जा सके।
इतना वेतन मिलेगा
राज्य में चल रहे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों में संविदा पर कार्यरत शिक्षकों का वेतनमान इस प्रकार है। व्याख्याता को 38,100, शिक्षक को 35,400, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला को 35,400, प्रधान पाठक मिडिल स्कूल को 38,100 रुपए, सहायक शिक्षक 25,300 रुपए, व्यायाम शिक्षक 35,400, कम्प्यूटर शिक्षक 35,400। 12 नए इंग्लिश स्कूलों में भी संविदा शिक्षकों का सैलरी स्ट्रक्चर कुछ ऐसा ही होगा।
इसे भी पढ़ें- Railway accident in raipur: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में पटरी से उतरी शिवनाथ एक्सप्रेस, नागपुर डीआरएम ने ली मामले की जानकारी