Uncategorized

CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कहर बरपा रही बारिश, अलर्ट जारी

CG WEATHER UPDATE: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon ) पहुंच गया है और यहां के कई इलाकों में गर्मी से राहत मिली है। लेकिन राहत के साथ कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) कहर बरपा रही है, जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में छह बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई वहीं, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल सहित कई राज्यों में बारिश ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान, मध्य प्रदेश (पश्चिम), महाराष्ट्र (विदर्भ), छत्तीसगढ़ और कर्नाटक (तटीय और दक्षिण आंतरिक) सहित राज्यों में विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
READ MORE: India vs England 1st ODI: बुमराह-शमी की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, भारत से पहली बार 10 विकेट से हारे अंग्रेज…
आईएमडी ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (विदर्भ), छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल (गंगा), अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश (तटीय), तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान (पश्चिम), महाराष्ट्र (विदर्भ), छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश (तटीय), तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Back to top button