छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के सारे निजी स्कूल कल रहेंगे बंद, 16 लाख बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित, जानिए क्या है वजह…
छत्तीसगढ़ के तमाम निजी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि सोमवार को प्रदेश स्तर पर हड़ताल और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
एसोसिएशन के इस फैसले की वजह से प्रदेश के लगभग 7 हजार से अधिक स्कूल बंद रहेंगे। इन सभी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 16 लाख बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।
READ MORE:घाटी में टूट रही नक्सलवाद की कमर : सबसे बड़े नक्सली लीडर ‘टॉप कमांडर हिड़मा’ को सता रही मौत की चिंता
वहीं, छत्तीसगढ़ प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के द्वारा 25 अक्टूबर को बूढ़ापारा धरना स्थल में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धरने का आयोजन किया जा रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के अशासकीय विद्यालय अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं और इसके लिए पूर्व में विभिन्न मांगों से संबंधित समय-समय पर अनेक ज्ञापन विभागों को सौंपे जा चुके हैं, जिनका निराकरण आज तक नहीं हो पाया है। इसके चलते प्रदेश के अनेक (लगभग 1000 स्कूल)बंद हो चुके हैं तथा अनेकों स्कूल बंद होने के कगार पर है।
READ MORE: T20 world Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच
स्कूल संचालकों की मांग
-
वर्ष 2020-2021 की आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि अशासकीय विद्यालयों को अभिलंब प्रदान की जाए। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की प्रतिपूर्ति राशि भी आपकी घोषणा अनुसार प्रदाय की जानी है।
-
16 महीनो तक स्कूल बसों का संचालन बंद रहा। अत: अप्रैल 2020 से जुलाई 2021 (16 महीने ) प्रदेश की सभी स्कूल बसों का रोड टैक्स माफ किया जाए। बसों की पात्रता अवधि भी 12 वषों से 2 वर्ष आगे बढाया जाए।
-
नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण पर स्कूल शिक्षा विभाग अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं। पूरे प्रदेश में मान्यता की प्रक्रिया 2 से 3 वर्ष विलंब से चल रही है।
-
कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश के सभी अशासकीय विद्यालयों का स्कूल शिक्षा विभाग ने निरीक्षण किया था, अलग-अलग जिलों में कमियां बता कर अशासकीय विद्यालयों को परेशान किया जा रहा है।