छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: कांग्रेस पार्षद ने चुराए टमाटर के पौधे, किसानों ने की जमकर पिटाई, पहले भी है कई अपराधों में शामिल

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बुधवार देर रात कांग्रेस पार्षद द्वारा खेत में चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी करने पर कांग्रेस पार्षद की किसानों ने पिटाई भी कर दी। फिर उन्होंने उसका वीडियो भी बनाया। बता दें कि इस दौरान पार्षद हाथ जोड़कर माफी भी मांगता रहा जिसके पश्चात किसानों ने उसे रात को जाने दे दिया। इसके पश्चात अगले दिन ही गुरुवार को थाने में FIR दर्ज कराई गई। आरोपी कांग्रेस पार्षद अभी भी फ़रार है।
READ MORE:मर गई इंसानियत: बच्चा नहीं होने पर महिला के देवर ने की जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश, इनकार करने पर प्राइवेट पार्ट में डाला चाकू
जानकारी के अनुसार, अमरपुर के गांव चंपानगर में किसानों के खेतों से लगातार दो दिनों से टमाटर के पौधे चोरी होते जा रहे थे। लगातार पौधे चोरी होने के कारण किसानों ने अपने खेतों की निगरानी करने का फैसला लिया। इसके बाद बुधवार की रात को किसान खेतों के आसपास लाठियां लेकर जा छिपे थे। इस बीच लगभग 8.30 बजे उनके खेतों में एक बाइक सवार आया और उसने अपने कार्टून में टमाटर के पौधे भरने शुरू कर दिए। फिर क्या था, किसानों ने उसे दबोच लिया।जानकारी के मुताबिक, आरोपी कुसमी नगर पंचायत के वार्ड-8 से कांग्रेस पार्षद वाहिद था। सभी के सामने उसकी पहचान खुल जाने से पार्षद ने हाथ जोड़कर माफी मांगनी शुरू कर दी।
READ MORE:अंधविश्वास ने ली एक और जान, 23 वर्षीय लड़की ने रेता अपना गला, फिर मूर्ति पर चढ़ाया खून, फंदे पर लटकती मिली लाश
किसानों ने लात और डंडे से पीटा
पहले तो अंधेरे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था लेकिन लोगों ने जब रोशनी में देखा तो पता चला कि जिस चोर को वे सब तलाश रहे थे वो आरोपी असल में कुसमी नगर पंचायत के वार्ड-8 से कांग्रेस पार्षद वाहिद था। उसने सबके सामने पहचान आने पर हाथ जोड़कर माफी मांगनी शुरू कर दी। लेकिन बार बार वह यही कह रहा था कि वह उनके खेत मे पहली बार ही चोरी करने पहुंचा था। इतना कहना था कि लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने कांग्रेस पार्षद को जमीन पर पटक कर लात और लाठी से पीटा।
READ MORE:सोशल मीडिया ने दिखाया चमत्कार, 8 साल बाद हुई मां से मुलाकात, बेटा कर चूका था श्राद्ध
मामला दर्ज; फरार है पार्षद
इसके बाद देर रात नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, विधायक प्रतिनिधी राशिद आलम, इमरान सहित अन्य लोगों ने कांग्रेस पार्षद को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। बता दें कि अमरपुर में किसान बड़ी संख्या में सब्जी व मिर्च की खेती किया करते है। उन्हीं में से किसान मिथलेश सिंह, महेंद्र पैकरा, गोवर्धन पैकरा व केदार गुप्ता ने 13 हजार का टमाटर बीज लगाया था। धीरे धीरे उनके पौधे चोरी हो रहे थे।
READ MORE:एक बार लगाये और पाये 3 साल तक 5 लाख सालाना कमाने का मौका, 50 हजार से शुरू करे खेती, जानें इनके बारे में सब कुछ
पांच महीने जेल में रह चुका है पार्षद
बताया जा रहा है कि आरोपी पार्षद वाहिद को करीब डेढ़ साल पहले मारपीट व हत्या की नीयत से अगवा करने ने मामले में झारखंड पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। साथ ही इनके पास से चार गाड़ियां, चाकू, लोहे के रॉड-डंडे और मिर्च पाउडर बरामद किए गए थे। कहा जा रहा है कि आरोपी पार्षद करीब पांच माह गढ़वा जेल में रह चुका है। वहां से वह जमानत पर बाहर आया है। यहां तक कि उसने दो साल पहले भी डीजल पंप चोरी कर के बेच दिया था। अभी चोरी के मामले में आरोपी पार्षद फरार है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button