छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: संविदा विद्युत कर्मियों को रक्षाबंधन पर मिला तोहफा, आंदोलन हुआ खत्म, बिजली कंपनी ने बढ़ाया वेतन

रायपुर। रक्षाबंधन पर्व पर 10 अगस्त से हड़ताल पर बैठे संविदा विद्युतकर्मियों को तोहफा मिला है। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने सरकार से उन्हें नियमित करने का आश्वासन मिलने के बाद अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। विद्युतकर्मियों की हड़ताल के बीच भाजपा की महिला नेता पहुंची। उन्होंने सभी आंदोलनकारियों को राखी बांधी।
READ MORE: Raksha Bandhan 2021: राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई…
बैठक में फैसला लिया गया कि संविदा कर्मचारियों का वेतन 8 हजार रुपए से बढ़ाकर करीब 14 हजार रुपए हर महीने किया गया है। साथ ही जो कर्मचारी इस बार की भर्ती में नियमित ज्वॉइनिंग हासिल नहीं कर सकेंगे उनकी संविदा सेवा भी जारी रहेगी। काम के दौरान दुर्घटना की वजह से अपंग हुए संविदा कर्मचारियों को भी भर्ती के जरिए काम देने का प्रयास होगा।
READ MORE: छत्तीसगढ़: रायपुर एम्स में स्पेशल क्लीनिक की शुरुआत, गुर्दे की गंभीर बीमारी ग्लूमेरूलर का किया जायेगा इलाज
हालांकि आंदोलन के खत्म हो जाने के बाद भी कुछ कर्मचारी संघ से अलग होकर धरना स्थल पर बैठे ही हुए हैं। ये फैसला शनिवार को हुई एक बैठक के बाद लिया गया है। आंदोलन होता देख विद्युत कंपनी प्रबंधन की तरफ से एक ऑफर दिया गया है। अब विद्युत कंपनी प्रबंधन ने परिचारक (लाइन) के 1500 पदों पर जारी भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये गए हैं, इस चयन प्रक्रिया में भाग लेकर संविदाकर्मी नियमित हो सकेंगे। इसमें उन्हें अनुभव का लाभ दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button