हम सब 21वीं सदी में जी रहे हैं लेकिन आज भी कई लोग अंधविश्वास में उतना ही विश्वास करते हैं जितना की पुराने ज़माने में हुआ करता था। एक ऐसा ही अंधविश्वास का मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सामने आया है। जिसे सुनकर आपका दिल दहल जायेगा।
यहाँ एक युवक द्वारा एक बुजुर्ग का सिर काटकर, उसका सिर अपने हाथ में लेकर 20 किलोमीटर तक लेकर घूमने का मामला सामने आया है। युवक बुजुर्ग का कटा सिर लेकर बिना डर के घूमता रहा बता दें की आरोपी ने अंधविश्वास के चलते घटना को अंजाम दिया था इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के छुरा गांव के एक युवक ने अंधविश्वास के चलते एक बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसके कटे सर को लेकर 20 किमी तक घूमता रहा। यह घटना बीते सोमवार की शाम की है। जहां छुरा ग्राम निवासी माधव गोंड़ का अपने ही पड़ोस में रह रहे करण सिंह नामक बुजुर्ग से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। माधव को यह शक था कि करण सिंह कोई न कोई जादू टोना उसके परिवार करता था जिससे उसका परिवाए हमेसा बीमार रहता था जिसके सक से माधव सिंह ने करण सिंह की कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मृतक के सिर को लेकर गांव-गांव में जाकर लोगों को दिखाता रहा। जिससे देख कर कई लोग डर गए तो कुछ लोगों ने उसके फोटो लिए और वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया इस घटना का वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और उसपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया।