कोरबा/अंबिकापुर। कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। वहीं नेशनल हाईवे पर हाथियों ने बाइक सवार को मौत के घाट उतार दिया। हाथियों ने कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया है, इसके बाद गांव में भय का माहौल है।
ग्राम लमना चोरधोवा मोड़ के पास ग्राम गुरसियां झलियामुड़ा निवासी तिलसिंह पिता गंगाराम गोंड़ को हाथी ने कुचल कर मार डाला। वह अपने निजी काम से रिश्तेदारी में गया हुआ था। देर रात घर वापस लौटते समय हाथियों ने नेशनल हाईवे 130 मुख्य मार्ग पर बसे ग्राम चोरधोवा मोड़ पर उस पर हमला कर दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं सरगुजा के लखनपुर वन परिक्षेत्र के पटकुरा के घटोन में बुधवार की रात हाथियों ने 8 घरों को तहस-नहस कर डाला। हाथियों के उत्पात से पूरी रात ग्रामीण दहशत में रहे। हाथियों का यह दल मैनपाट क्षेत्र में लंबे समय से उत्पात मचा रहा है। बड़ी संख्या में घरों व फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है। मैनपाट के कंडराजा की ही तरह पूर्व में भी घटोन में हाथियों ने काफी तबाही मचाई थी।
Back to top button