छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने केंद्र को लिखा पत्र, पत्रकारों के लिए भी कोरोना वैक्सीन की मांग..

छत्तीसगढ़। देशभर में घातक बीमारी कोविड-19 के खिलाफ जंग लगातार जारी है। इसी के तहत एक अप्रैल से कोरोना टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत भी की जा चुकी है। इस बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पत्रकारों की सुध ली है। दरअसल, टीएस सिंह देव ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पत्रकारों को भी कोरोना का टीका लगवाए जाने की बात कही है।

कोरोना से जंग में सराहनीय रहा योगदान- स्वास्थ्य मंत्री

पत्र के जरिये उन्होंने सरकार से अपील की है कि पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा माना जाए। उन्होंने कहा कि महामारी के पहले दिन से ही अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह पत्रकार भी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, जो कि काफी सराहनीय है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने केंद्र सरकार को लिखे पत्र में कहा कि सरकार को छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के लिए तत्काल टीकाकरण की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के पत्रकारों को कोरोना वॉरियर की श्रेणी में रखते हुए टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि इससे उनका हौसला बढ़े और वह जमीनी स्तर पर बेहतर रूप से कार्य कर सकें।

 

पत्र में लिखा गया है कि आज देश कोरोना-19 महामारी के दूसरे लहर से पीड़ित है। ऐसे में शुरुआत से ही इस जंग में प्रिंट-इलेक्ट्ऱॉनिक व वेब मीडिया के पत्रकार साथी कोरोना की रोकथाम और जांच, टीकाकरण आदि से संबंधित पल-पल की खबरों को प्रचारित व प्रसारित कर जनता एवं सरकार के मध्य कड़ी का कार्य कर रहे हैं।  ऐसी परिस्थितियों में पत्रकार साथियों एवं उनके परिवार की सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है। हमें उनके योगदान को भी ध्यान में रखना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button