रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 3 साल की दुधमुंही बच्ची से दुष्कर्म किया गया है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि एक शिक्षक है। घटना के बाद बच्ची ने रो-रोकर मां को आपबीती बताई। पुलिस ने हैवानियत भरी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी मुताबिक धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 6-7 के बीच पीड़ित बच्ची अपने पड़ोसी के घर में टीवी देखने गई थी। तभी सुनेपन का फायदा उठाकर आरोपी शिक्षक ने बच्ची के साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक विश्व प्रताप मुरूम जो उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम धरमजयगढ़ में शिक्षक है।
आरोपी शादीशुदा है। उसकी पत्नी जो पेशे से एक टीचर है, वो कुछ काम से बाहर गई है। बच्ची के घरवालों को इस घटना का पता तब चला, जब घर के बाहर ही बच्ची उन्हें रोती हुई मिली। बच्ची से रोने की वजह पूछने पर उसने सारी बात बताई।
जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर सीधे थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई। मामले की गंभीरता को समझते हुए धरमजयगढ़ एसडीओपी एक्शन मूड में आकर धरमजयगढ़ रायगढ़ रोड में आरोपी को धर दबोचा और आगे की आवश्यक कार्यवाई करते हुए न्यायालय पेश कर दिया।