छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: जीजा का साली के साथ अवैध संबंध, ससुराल से भगा लाया, शक होने पर कर दी हत्या, फिर लाश को…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जीजा का साली के साथ अवैध संबंधों के चलते हत्या का मामला सामने आया है। रायगढ़ में एक युवक ने शंका के चलते अपनी ही साली का गला घोंट डाला। इस बाद को अपराध को राज रखने के लिए उसने इसे आत्महत्या का रूप दे दिया और अपने चचेरे भाइयों की मदद से लड़की के शव को जंगल में पेड़ से लटका दिया। पहले तो पुलिस भी इसे खुदकुशी का ही मामला समझ रही थी लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या की आशंका पर जांच की गई तो बात सबके सामने आई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जीजा सहित अन्य दोनों आरोपियों को हीरासत में ले लिया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: फिर मेहरबान हो सकता है मानसून, कहीं हल्की-कहीं होगी तेज बारिश, जानिए आज कहां-कहां बरसेंगे बादल…
जानकारी के अनुसार, मामला तमनार क्षेत्र का है जहां के धोबनी घाट जंगल में 13 अगस्त को एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला था और उसके गले में पीले रंग की चुन्नी का फंदा पड़ा था। गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने गांव में मुनादी कराई तो युवती की पहचान लैलूंगा के केकराझारिया निवासी सुनीता यादव (20) पुत्री जगदीश यादव के रूप में हुई। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि सुनीता का मुड़ागांव निवासी जीजा मदन सुंदर (30) करीब 2-3 माह पहले उसे अपने घर ले आया था।
READ MORE: दुष्कर्म की पीड़ित मासूम को मिला इंसाफ, सिर्फ 55 दिनों में दरिंदों को फांसी की सजा
पुलिस को झूठी कहानी सुनाई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पकड़े गए
जब पुलिस ने मदन से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नि राजकुमारी ने अपनी छोटी बहन को उसके घर लाने का विरोध किया। इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और उसने सुनीता को डांट फटकार कर भगा दिया। इसके बाद से ही सुनीता का कहीं अता-पता नहीं था। मदन की इस बात पर पुलिस ने विश्वास कर लिया और इसे प्रथम दृष्टया खुदकुशी मान, मर्ग दर्ज करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब सोमवार को रिपोर्ट में हत्या की आशंका जताई गई तो पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के पश्चात मदन व सुनीता के बीच झगड़े और मारपीट की घटना का पता चला।
READ MORE: IND vs ENG: भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में लहराया तिरंगा, मेजबान इंग्लैंड को 151 रनों से हराया, ये खिलाड़ी बने मैच के हीरो
किसी और से फोन पर बात करते देख दोनों में हुआ था विवाद
पुलिस ने मदन को हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ की। मदन ने बताया कि 12 अगस्त को सुनीता किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। इसके बाद इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहुत झगड़ा हुआ था। इसके बाद मदन ने गुस्से में आकर चुन्नी और हाथ से ही सुनीता का गला घोंट दिया और सुनीता की मौत हो गई।
READ MORE:जानिए क्या है तालिबान का मतलब? कैसे बन गया यह आतंकी संगठन और क्या है इसका मकसद…पढ़िए पूरी कहानी
इसके बाद अपना गुनाह छुपाने के लिए उसने अपने चचेरे भाइयों अभिमन्यु यादव और दुखभंजन के साथ मिलकर लड़की के शव को बोलेरो से जंगल लेकर गए। मामला आत्महत्या का लगे इसलिए उन्होंने शव को एक पेड़ से लटका दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button