छत्तीसगढ़ में जिन युवकों को भी सरकारी नौकरी की तलाश है उनके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अलग-अलग पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत चिकित्सा विशेषज्ञ के कुछ पद खाली हैं जिनके लिए आवेदन मांगे गए हैं। लोक सेवा आयोग ने 641 पदों पर भर्तियां निकाली है।
इन पदों के लिए 11 नवंबर से आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि अभ्यर्थी 10 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक तय है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं वे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CPSC) के आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।