छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: अय्याशी के अड्डे बने मसाज पार्लर, 16 स्पा सेंटर्स में छापामारी, पुलिस को देख मच गई अफरा-तफरी

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने 16 स्पा सेंटर्स पर देर रात को छापामारी की। इसमें से 2 सेंटर्स पर बाहर से दरवाजा बंद कर अंदर से मसाज सेंटर संचालित किया जा रहा था।अचानक पुलिस की दबिश देख सेंटर्स में मौजूद लोग आश्चर्य में पड़ गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ये छापामारी रेड स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने की शिकायत पर की है।
READ MORE: CG Weather Report: बदलेगा छत्तीसगढ़ का मिजाज, फिर मेहरबान हो सकता मानसून, जानिए आपके शहर में कब होगी बारिश…
एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने कहा कि पुलिस को स्पा सेंटर्स की आड़ लेकर संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिए जाने की शिकायत मिली थी। इस कारण से शहर के 16 स्पा सेंटरों की पड़ताल की गई, जिसमें से 7 सेंटर्स बंद पाए गए, वहीं दो सेंटर ब्लू एलासा स्पा व ओरा थाई स्पा को जब चेक किया गया तो कुछ लोग अंदर पाए गए।
READ MORE: ज्यादा न सोचें: आपकी ओवरथिंकिंग करने की आदत मानसिक और शारीरिक रूप से पहुंचाती है नुकसान, जानिए कैसे
उन्होंने बताया कि सेंटर को किसी ने बाहर से बंद कर लॉक कर दिया था। पुलिस ने 2 स्पा सेंटर के खिलाफ पंचनामा की कार्रवाई कर इन्हें कंट्रोल रूम भिलाई में पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि इस पड़ताल के दौरान किन-किन स्पा सेंटरों में क्या-क्या गड़बड़ी पाई गई और उनके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की गई।
READ MORE: ब्राजीलियन सांप के जहर से कोरोना वायरस की दवा बनाने की तैयारी, रिसर्च में 75% तक संक्रमण रुकने का दावा
इन सेंटरों पर पुलिस ने मारा छापा
दुर्ग पुलिस ने जिन सेंटरों की जांच पड़ताल की, उसमें से एसेंस स्पा मॉल, सेंस स्पा मॉल, सेंसेशन स्पा मॉल, ओरा थाई स्पा मॉल, अवनी ट्रू स्पा मॉल, ब्लू एलासा स्पा मॉल, अंगम स्पा जुनवानी, लक्सी स्पा जुनवानी, ली स्पा जुनवानी, स्वादिका स्पा सुपेला, जारा स्पा सुपेला, हमर स्पा जुनवानी, लग्जरी स्पा जुनवानी, राजश्री स्पा नेहरू नगर, रोज स्पा होटल सूर्या, जैस्मिन स्पा फ्लोरेट होटल, एलीट स्पा सुपेला शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button