रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भारी बारिश हो रही है। इस भयावह बारिश(Heavy Rain in Chhattisgarh) से अब तक चार मौतें हाे चुकी हैं। इसमें तीन मौतें चारामा तहसील में ही हुई हैं। बताया जा रहा है कि एक युवक बिजली गिरने की चपेट में आ गया। एक की मौत नैनी नदी में बच्चों को बचाने के दौरान बहने से हो गई थी। वहीं, नाथियानवागांव व चारामा के चिनौरी के दो लोगों की मौत हुई है।
जिले कच्चे ही नहीं कई पक्के पुराने मकान भी काफी जर्जर हो हैं। लगातार बारिश से भीगने की वजह से इन मकानों के कुछ हिस्से भी गिर रहे हैं। ऐसे में मकानों को गिरने का खतरा बना हुआ है।
जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार से 5 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। सरगुजा संभाग के सरगुजा, जशपुर व बलरामपुर, बिलासपुर संभाग के बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर-चांपा व कोरबा, रायपुर संभाग के रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद व बलौदाबाजार, दुर्ग संभाग के सभी जिलों और बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।