छत्तीसगढ़

पानी के तेज बहाव में बह गए दो युवक, ग्रामीणों ने एक को बाहर निकाला, 24 घंटे बाद मिला दूसरे का शव

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में सोमवार की सुबह पामगढ़ के ग्राम पनगांव में स्थित कंजीनाला में लकड़ी निकालने के लिए गए एक युवक और किशोर पानी के तेज बहाव में बह गए थे। जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उन्होंने किसी तरह से किशोर को बाहर निकाल लिया था। लेकिन दूसरे युवक का पता नहीं चल रहा था। नगरसेना और एसडीआरएफ की टीम तलाशी में लगी हुई थी। करीब 24 घन्टे के बाद मंगलवार की सुबह लापता युवक का शव नाला से 200 मीटर दूर में मिला।
जानकारी के अनुसार,रविवार की रात क्षेत्र में काफी वर्षा हुई जिसकी वजह से कंजीनाला उफान पर आ गया था। इसके कारण लकड़ियां नाले में बहकर आ रही थी। सोमवार की सुबह 8ः30 बजे पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनगांव निवासी उमेश यादव पिता मिठाईलाल यादव और सेमन्त यादव पिता लालाराम यादव नाला में बह कर आई लकड़ी को निकालने के लिए गए थे। लेकिन इस दौरान दोनों युवक नाले के तेज बहाव में बह गए। इसके बाद वे दोनों एनिकट में जाकर फंस गए थे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारवार्ता को किया संबोधित, कहा- साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर रहेगी नजर
इसके बाद दोनों ने आसपास मौजूद ग्रामीणों को बचाव के लिए आवाज लगाई। ग्रामीणों ने जैसे तैसे उमेश यादव को तो बाहर निकाल लिया। मगर इसी दौरान अचानक सेमन्त यादव का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। वह पानी के तेज बहाव में बह गया। फिर सेमन्त का पता नहीं चला।
 सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया। पुलिस, होमगार्ड के जवान और ग्रामीण सेमन्त यादव की खोज कर रहे थे। शाम को एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। आज सुबह लापता युवक का शव नाला से 2 सौ मीटर दूर में मिला।

Related Articles

Back to top button