छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: राजधानी में पकड़ाया तमिलनाडू का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर, अब होंगे कई बड़े खुलासे

रायपुर। सेन्ट्रल क्राईम ब्रांच चेन्नई सीटी तमिलनाडू से सूचना मिली कि तमिलनाडू का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अपने दो अन्य साथियों के साथ गाड़ी सख्या 12151 समरसता एक्सप्रेस के कोच संख्या ए/2 में एलटीटी से शालीमार तक यात्रा कर रहा है। मोस्ट वांटेड आरोपी का फोटो भी वाट्सअप से शेयर किया गया। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब रायपुर द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर, अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर एवं मंडल टास्क टीम रायपुर ने तीन टीम का गठन किया और रायपुर स्टेशन में उक्त ट्रेन की संघन चेकिंग एवं आरोपियों को रोकने का निर्देश दिया।
गाड़ी संख्या 12151 समरसता एक्सप्रेस के रायपुर प्लेटफार्म संख्या 6 में आगमन के बाद सभी कोचो को चेक किया गया। इस दौरान कोच संख्या ए/2 बर्थ संख्या 31, 32 एवं 33 में तीन व्यक्तियों को संदेहास्पद अवस्था में मिला। इनकी फोटो लेकर तमिलनाडू पुलिस को भेजा गया।
READ MORE: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लंबी दूरी का सफर करना चाहते हैं तो छोड़ दें कंफर्म बर्थ की उम्मीद, ये है वजह…
उनके द्वारा इनकी पहचान तमिलनाडू के गैंगस्टर के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि, ये बहुत ही शातिर अपराधी हैं। पहचान होने पर इन्हे रायपुर स्टेशन में उतार कर सुरक्षित रखा गया। पकड़े गए आरोपियों में से एम बालामुरगन द्वारा बताया गया कि उस पर हत्या के तीन मामले चेन्नई व एरोड में दर्ज हैं।
आज यानि 16 अप्रैल को तमिलनाडू पुलिस के सेन्ट्रल क्राईम ब्रांच एन्टी गैंगस्टर आपरेशन टीम चेन्नई सिटी की टीम रायपुर पहुंची। उन्होंने बताया कि, पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध हत्या के व अन्य मामले दर्ज है। जिसमें से एक मामले जी-7 चेतपेत पुलिस स्टेशन अपराध क्रमांक 62/2022 धारा 341, 294 (बी), 384, 307, 506 (2) आईपीसी जिला किलपोक में तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तलाश थी। तीनों आरोपियों को तमिलनाडू पुलिस को सही सलामत कागजी कार्यवाही पश्चात सूपूर्द किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button