रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में “अप्लाइड डाटा एनालिटिक्स-ए प्रैक्टिकल अप्रोच“(Applied Data Analytics) विषय पर ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स का आयोजन हुआ। कोर्स का आयोजन संस्था के कंटिन्यूइंग एजुकेशन सेल (सी.ई.सी.) तथा आईटी विभाग द्वारा किया गया, जिसमें संस्था में अध्ययनरत तथा बाहरी छात्रों ने भी भाग लिया। कोर्स की अवधि 30 दिनों की थी जो कि 15 जून 2022 से 14 जुलाई 2022 तक आयोजित किया गया।
कोर्स के अध्यक्ष सी.ई.सी. एनआईटी रायपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुभोजित घोष और इस कोर्स के संयोजक एनआईटी रायपुर के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एचओडी डॉ. राकेश त्रिपाठी थे। इस सर्टिफिकेशन कोर्स के कॉर्डिनेटर्स एनआईटी रायपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ. मृदु साहू एवं डॉ. गोविंद गुप्ता थे।
इस कोर्स को प्रतिभागियों को “डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स” (Applied Data Analytics) विषय पर ठोस समझ विकसित कर उनकी सहायता करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कोर्स का विभाजन चार मॉड्यूल एवं 8 केस स्टडीज में किया गया था। पहले मॉड्यूल में प्रतिभागियों को डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग के बारे में विस्तार से परिचय कराया गया तथा दूसरे मॉड्यूल में “डाटा एनालिटिक्स के लिए सांख्यिकी विज्ञान का परिचय – सांख्यिकी के मौलिक तत्व” विषय से छात्रों को रूबरू कराया गया जिसमें 2 केस स्टडी शामिल थे।
पहली केस स्टडी आर/पाइथन और डाटा प्रीप्रॉसेसिंग तथा दूसरी केस स्टडी आर/पाइथन तथा फीचर इंजीनियरिंग पर आधारित था। तीसरा मॉड्यूल आर प्रोग्रामिंग की विस्तृत एवं गहन अध्ययन पर आधारित थी जिसमें और 2 केस स्टडी अनुपयोगी शिक्षा एल्गोरिदम एवं उपयोगी शिक्षा एल्गोरिदम पर आधारित थी। चौथे मॉड्यूल में डेटा विजुलाइजेशन से छात्रों को परिचित कराया गया।
यह कोर्स सर्टिफिकेट और पाठ्यक्रम में पढ़ाये गए विषय छात्रों को आगे डेटा एनालिटिक्स के भूमिका में चयनित होने में सहायक होगा । पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए देश भर के विभिन्न शैक्षणिक और औद्योगिक संस्थानों से 170 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।