रायपुर। पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट (PRSI President Came Raipur) डॉ.अजीत पाठक के रायपुर आगमन पर चेप्टर चेयरमैन डॉ शाहिद अली के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. अजीत पाठक ने रायपुर चैप्टर द्वारा जनसंपर्क के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि जनसंपर्क के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए लोगों में एक विश्वास पैदा करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में एक प्रतिभा होती है उसे हमे पहचाने की जरूरत है और लगातार उस पर कार्य करने की जरूरत है। डॉ पाठक ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक सामाजिक वैज्ञानिक बनना पड़ेगा। जीवन में अपेक्षाएं, आकांक्षाएं और विशेषताएं होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि हमेशा अपने प्रतिभा को निखारते रहना भी जरूरी है।
डॉ पाठक के स्वागत के दौरान डॉ.आशुतोष मंडावी, रुखसार परवीन, विनोद सावंंत, रितुलता तारक, आमीर हाशमी, अभिषेक गोस्वामी, भारती गजपाल, विकास कुमार, चंद्रेश कुमार चौधरी, भुपेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।