छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
Chhattisgarh : अब पुलिस के जवानों की शराब छुड़वाने लगाए जायेगे कैंप, विशेषज्ञ करेंगे गलत लत से दूर
AdityaTripathi वैसे तो पुलिस समाज को सुधारने के लिए काम करती है। लेकिन अब Chhattisgarh पुलिस अपने ही जवानों की गलत लत छुड़वाने के लिए कैंप लगाने वाली है। दरअसल प्रदेश के DGP DM Awasthi ने कहा कि, शराब की लत में फंस चुके जवानों के जीवन और परिवार को बचाने के लिये राजधानी Raipur में विशेष कैंप लगायेंगे। जहां उनके लिये विशेषज्ञों के द्वारा उनकी गलत आदत को छुड़वाने का प्रयास करेंगे। जिससे उन्हें और परिवारों को बर्बाद होने से बचाया जा सके।
