रायपुर। तिल्दा नेवरा निवासी शादीशुदा महिला को उसके फेसबुक मित्र ने प्रपोज किया लेकिन महिला के मना करने के बाद उसने उसके घर में घुसकर मारपीट की। 33 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को 3 घंटे के अंदर दबोच लिया। आरोपी का नाम नीलम वैष्णव बताया जा रहा है।
मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है, पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत मंगलवार 22 जून को पीड़िता ने की थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फेसबुक में उसका परिचय नीलम वैष्णव से 6 माह पूर्व हुआ था। नीलम ने उसे प्रपोज किया, तो उसने खुद को शादीशुदा व एक बच्चे की मां बताते हुए बात करना बंद कर दी और नंबर ब्लॉक कर दिया।
पीड़िता के मना करने के आरोपी उसे जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देने लगा। 21 जून को पीड़िता अपने मायके गई थी। इस दौरान आरोपी उसके मायके में घुसा और जबरदस्ती करने लगा। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी नीलम उससे मारपीट करके फरार हो गया।
पीडि़ता ने अपने पति को आपबीती बताई और मंगलवार की सुबह थाना जाकर शिकायत की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे तत्काल गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।